रायसेन।सिलवानी में SP मोनिका शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने पुलिसकर्मियों के सैनिटाइजेशन के लिए जुगाड़ से सैनिटाइजर मशीन लगवाई है. जिसमें बाहर से आने वाला हर शख्स सैनिटाइज होकर अंदर आता है.
पुलिसकर्मियों के लिए टीआई ने जुगाड़ से सैनिटाइजर मशीन लगवाई - temporary sanitizer machine
रायसेन के सिलवानी तलसील में पुलिस कप्तान मोनिका शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने जुगाड़ु सैनिटाइजर मशीन लगावाई है.
ये भी पढ़ें-'जुगाड़' की सेनिटाइजर मशीन, जानिए किस तरह से जवानों को किया जा रहा सेनिटाइज
थाना प्राभरी ने टैंट हाउस द्वारा यूज होने वाले पानी के फव्वारे वाले टैंक में एल्कोहोल युक्त सैनिटाइजर डाला है. जिसके सामने कोई शख्स खड़ा होता है तो वो सैनिटाइज हो जाता है.
इस तकनीक को अपनाने के लिए एक वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के सभी पुलिस बल कर्मचारियों को भेजा गया हैं. पुलिसकर्मियों को संदेश दिया गया है कि हम अपने हाथ तो सैनिटाइज कर लेते हैं लेकिन कपड़ों, सिर और बाकि शरीर को नहीं कर पाते हैं. इस फैन और उसमें से सैनिटाइजर उक्त निकलने वाले फव्वारे से पूरे शरीर को आप सैनिटाइज कर सकते हैं.