रायसेन। रेत के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 डंपर जब्त किए हैं. सिलवानी टीआई आशीष धुर्वे द्वारा रेत का अवैध परिवहन कर रहे ओवरलोड डंपरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 डंपर किए जब्त - mp news
रायसेन में पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन और ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 डंपर हिरासत में लिए हैं.
रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की इस कार्रवाई से रेत का अवैध परिवहन कर रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. रायसेन जिले में पिछले काफी वक्त से रेत के अवैध परिहन की शिकायतें मिल रही थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस वे इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस सभी मामलों को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.