मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलवानी में मिला एक और कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सिलवानी से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज को कोविड सेंटर भेज दिया गया है. वहीं अब जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है.

one more corona positive case found
एक और कोरोना ंरीज की हुई पुष्टि

By

Published : Jun 14, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:11 PM IST

रायसेन। वुहान से पनपे कोरोना वायरस ने देश भर में हाहाकार मचा दिया है. लगातार संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में रायसेन में एक बार फिर 13 जून यानि शनिवार देर रात सिलवानी के स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

पहले मिल चुके चार कोरोना मरीज

कुछ दिन पहले ही 85 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद ही गुरूवार को 53 वर्षीय बेटे सहित दो पोते भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसमें जहां एक की उम्र 21 साल है, तो वहीं दूसरे की उम्र महज 19 वर्ष है.

इन सभी मरीजों का इलाज सिलवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था, जिसकी वजह से पूरे स्वास्थ्य विभाग में मौजूद लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं शनिवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट में पता चला कि स्टोर कीपर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि बाकी सभी स्वास्थ्य विभाग के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

संक्रमित मरीज को कोविड सेंटर में किया भर्ती

रात में ही संक्रमित स्टोर कीपर के निवास स्थान साईं खेड़ा को चारों ओर से सील कर दिया गया. वहीं कोरोना मरीज को रविवार को एम्बुलेंस के माध्यम से कोविड सेंटर भेजा गया है, ताकि सही समय पर इलाज हो सके.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details