रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के चयनित नागरिक वीरेंद्र सिंह से (वर्चुअली) संवाद कर कहा कि जयसिया राम कैसे हो, साथ ही लाभार्थी से योजना के बारे में भी जानकारी ली.
मप्र लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम, सीएम वर्चुअली हुए शामिल
लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2021 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मप्र लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजित किया गया.
लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2021 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मप्र लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले के चयनित नागरिकों से सीधे संवाद किया गाय.
रायसेन निवासी वीरेंद्र सिंह से बात करते हुए हाल चाल जानने के बाद मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप को किस सेवा का लाभ मिला, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वृद्ध पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म जमा किया था. साथ ही एक दिवसीय कार्यक्रम में जांच पड़ताल के बाद 24 घंटे में आवेदन कंप्लीट कर दिया गया और पेंशन भी मिल गई है. कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.