रायसेन:2023 साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शोर मध्य प्रदेश के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में भी सुनाई देने लगा है. गांव कस्बों की चौपालों से लेकर शहर की चाय की दुकानों पर बैठकर राजनीतिक के माहिरों ने चुनावी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा में से एक उदयपुरा विधानसभा रायसेन जिले में आने वाली 4 विधानसभाओं में से एक है. जहां पर 1977 में पहली बार चुनाव हुआ था. अभी तक हुए चुनावों में जहां 6 बार बीजेपी तो चार बार कांग्रेस के उमीदवारों की जीत हुई है. इस साल के अंत में होने वाला चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए आम नहीं होने वाला है दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. जीत के लिए दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर चक्रव्यू रचना शुरू कर दिया है तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी सक्रियता बढ़ गई है.
उदयपुरा का सियासी ताना-बाना: बात अगर उदयपुरा विधानसभा की सियासी बिसात की की जाए तो यहां पर हमेशा से ही भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में आपस में कड़ी टक्कर रही है. यहां कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का दबदबा बना रहता है. यह विधानसभा जिले की अन्य विधानसभाओं की अपेक्षा हमेशा से परिवर्तन के लिए जानी जाती है. कभी भी यह विधानसभा किसी एक पार्टी का गढ़ बन कर नहीं रही है. इस विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच द्विपक्षीय मुकाबला देखने को मिलता है. 2008 में यह विधानसभा कांग्रेस के खाते में गई तो साल 2013 यहां भाजपा सत्तासीन हुई 2018 में हुए आम चुनावों में यहां पर फिर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उदयपुर विधानसभा में इस बार उम्मीदवार का चयन करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है यही कारण है कि चुनाव के पहले ही उम्मीदवारों का चयन हो पाता है.
हार जीत का लेखा जोखा:2008 में हुए चुनाव पर नजर डाली जाए तो कांग्रेस के भगवान सिंह राजपूत भाजपा के भागवत सिंह पटेल से 1434 के मर्ज़िन से जीते थे. जहां कांग्रेस के भगवान सिंह राजपूत को 45027 वोट तो वहीं भाजपा के भागवत सिंह पटेल को 43593 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा. 2013 में हुए चुनाव में भाजपा के उमीदवार रामकिशन पटेल ने 90 हजार 950 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस के उमीदवार भगवान सिंह राजपूत को शिकस्त दी. कांग्रेस उम्मीदवार को इस चुनाव में 46 हजार 897 वोट ही मिल सके दोनों ही उम्मीदवारों के बीच हार जीत का अंतर 44 हजार 053 रहा.
2018 विधानसभा चुनाव: 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर से इस विधानसभा अपनी जीत दर्ज की. चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र पटेल गडरवास 86 हजार 441 को वोट मिले तो भाजपा के रामकिशन पटेल को 78 हजार 440 के साथ हार का सामना करना पड़ा. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर लगभग 8 हजार वोटों का था.