मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री प्रभुराम चौधरी रहे मौजूद - स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

रायसेन जिले में पूरे उमंग और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, डीएफओ राजेश खरे उपस्थित रहे.

Minister Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

By

Published : Jan 26, 2021, 6:40 PM IST

रायसेन। सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित रहे.

समारोह के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया. साथ ही राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई. परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला पुलिस बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए. इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, डीएफओ राजेश खरे, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसडीएम एलके खरे, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कार वितरित किए गए. परेड के लिए विशेष सशस्त्र बल को प्रथम पुरस्कार, होम गार्ड को द्वितीय पुरस्कार, जिला पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं महिला पुलिस बल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. विशेष सशस्त्र बल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर संदीप शर्मा, जिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक तेजपाल सिंह, होमगार्ड का नेतृत्व मयंक कुमार सेन, महिला पुलिस बल का नेतृत्व सूबेदार नीतू ठाकुर द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस समारोह
यह झांकियां हुईं पुरस्कृतगणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को प्रथम, शिक्षा विभाग और डीपीसी द्वारा प्रदर्शित झांकी को द्वितीय सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंत्री द्वारा एसडीएम प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अमहद, तहसीलदार सुल्तानपुर पलक पिडिहा, नायब तहसीलदार शिवांगी, सिलवानी जनपद सीईओ रश्मि चौहान, पीओ डूडा पीके चावला, जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ भैयालाल पटेल सहित अन्य शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details