मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉस्ट एंड फाउंड यूनिट मोबाइल के तहत 15 मालिकों को सौंपे गए उनके मोबाइल

रायसेन में लॉस्ट एंड फाउंड यूनिट मोबाइल के तहत लोगों के गुमे हुए मोबाइल को ढूंढ कर उनके सही मालिकों तक पहुंचाया गया. कुल 29 मोबाइल का पता लगाया गया, जिनमें से 15 मोबाइल को मालिकों तक सौंप दिया गया.

Lost and found unit mobile started
लॉस्ट एंड फाइंड यूनिट मोबाइल की शुरुआत

By

Published : Jul 13, 2020, 9:06 PM IST

रायसेन।जिले में लॉस्ट एंड फाउंड यूनिट मोबाइल की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने गुम होने के बाद 29 मोबाइल फोन का पता लगाया है, जिसमें से 13 जुलाई यानि सोमवार को कुल 15 मोबाइल को सही मालिक तक पहुंचाया गया है.

गुम हुए मोबाइल के लिए कर सकते हैं आवेदन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन सभी मालिकों को उनके मोबाइल पुलिस अधीक्षक द्वारा सौंप दिए गए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिलेभर में जिन भी व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो जाते हैं वह अपने क्षेत्र के थाने में जाकर आवेदन दे सकते हैं या फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं.

पुलिस द्वारा उनके मोबाइल को ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचाया जायेगा, लेकिन बदले में मोबाइल का बिल जरूर होना चाहिए, ताकि मोबाइल को उनके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके. इसके मद्देनजर कुल 29 मोबाइल को ढूंढा गया, जिसमें भोपाल, मंडीदीप, अब्दुल्लागंज, सुल्तानपुर, विदिशा सहित कई जगह के लोग अपने मोबाइल को लेने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details