रायसेन।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते शराब की दुकानें बंद थीं. सरकार के आदेश के बाद दुकानें खोली जा रही हैं. इसी कड़ी में जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में नारियल फोड़ शराब दुकान खोली गई. आबकारी पुलिस और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ये दुकान खोली गई. जिसके बाद सोशल डिस्टेंस बनाकर लोग शराब लेने पहुंचे.
नारियल फोड़कर खोली गई शराब दुकान, पुलिस ने कराया सोशल डिस्टेंस का पालन
रायसेन में सरकार के आदेश के बाद मंडीदीप में नारियल फोड़कर शराब दुकान खोली गई. जिसके बाद पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने में लगी हुई थी.
नारियल फोड़ खोली गई शराब दुकान
बता दें कि मंडीदीप भोपाल से लगा औद्योगिक क्षेत्र है और इसीलिये ये संभावना भी है कि भोपाल से मंडीदीप भी लोग शराब खरीदने के लिए पहुंच सकते हैं. क्योंकि भोपाल रेड जोन में है जिससे यहां के लोग मंडीदीप शराब लेने आ सकते हैं. जिसके चलते पुलिस को मंडीदीप बॉर्डर पर सख्ती और सावधानी बरतने की जरूरत है.
Last Updated : May 7, 2020, 3:07 PM IST