मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में काम करते वक्त कटा मजदूर का पैर, प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज - carelessness

इंडस्ट्रीज एरिया मंडीदीप की एक फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर का पैर कट गया. जांच के बाद पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है.

फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Oct 5, 2019, 6:37 AM IST

रायसेन। इंडस्ट्रीज एरिया मंडीदीप स्थित सीमेंट की ईट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का पैर कट गया. पुलिस ने जांच के बाद प्रबंध के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

मजदूर राजू के परिजनों और स्थानीय रहवासियों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने पैट कटने के बाद राजू का इलाज तक नहीं कराया. इतना ही नहीं उसकी मजदूरी भी नहीं दी गई, उल्टा फैक्ट्री प्रबंधन ने पीड़ित मजदूर को नौकरी से निकाल दिया. जिसके चलते मजदूर राजू के परिवार पर दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि इंडस्ट्रीयल एरिया कहे जाने वाला मंडीदीप में फैक्ट्रियां भगवान भरोसे चल रही हैं, क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी इनका निरिक्षण नहीं करते. ज्यादातर फैक्ट्रियों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का अभाव देखने मिलता है. लिहाजा ऐसे हादसे हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details