मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 एकड़ में बना बुद्ध के जीवन पर आधारित जम्बूद्वीप पार्क

पर्यटन विकास निगम ने रायसेन के सांची में बुद्ध के जीवन पर आधारित 17 एकड़ में जम्बूद्वीप पार्क बनाया है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. यहां बच्चों के लिए गौतम बुद्ध के जीवन और सिद्धांत से परिचय करने के लिए क्विज और पजल्स गेम के साथ वॉटर स्क्रैनिंग की व्यवस्था की गई है.

Puzzles Game
पजल्स गेम

By

Published : Jan 28, 2021, 10:56 AM IST

रायसेन। जिले से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बौद्ध स्तूप का भ्रमण आपने अक्सर किया होगा, जिसके बारे में जानने की उत्सुकता आपके और आपके बच्चों के मन को विचलित कर देती होगी. इसी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन सिद्धांतों एवं शिक्षकों पर केंद्रित अवधारणाओं पर आधारित बुद्ध जम्बूद्वीप पार्क का निर्माण कराया गया है.

17 एकड़ में फैला है पार्क

यह पार्क 17 एकड़ में फैला हुआ है. जिसके अंतर्गत इंटरप्रिटेशन सेंटर कैफिटेरिया मेडिटेशन कियोस्क एवं जन सुविधाएं भी विकसित की गई हैं. वहीं बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए वहां बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास के लिए जातक वन का निर्माण किया गया है जिसमें जातक कहानियों पर आधारित पेंटिंग पजल एवं गेम के रूप में बच्चों के लिए रचनाएं स्थापित की गई है. इसके अतिरिक्त पार्क में वाटर स्क्रीनिंग पर प्रेजेंटेशन मैपिंग तथा बैटरी ऑपरेट छोटे वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं संपूर्ण पार्क में वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम एवं लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे पार्क का नजारा देखते ही बनता है.

बच्चों के लिए तैयार किया गया नॉलेज सेंटर

पार्क के संबंध में बताते हुए जुबीन उद्दीन ने कहा कि बच्चों के लिए पजल्स और क्विज गेम भी रखा गया है जो कि तीन भाषाओं इंग्लिश ,हिंदी और सीनरी में है. यहां सीनरी इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि यहां श्रीलंका के लोग भी आते हैं जो बुद्ध धर्म में अपनी आस्था रखते हैं. यहां बच्चों के लिए नॉलेज सेंटर भी तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details