रायसेन। जिले के ग्राम मुस्काबाद में आयुष एवं यूनानी विभाग द्वारा ग्रामीणों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरण की गई.जिसमें दीवानगंज यूनानी अस्पताल और सेमरा आयुष विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को दवाएं दी. साथ ही कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
रायसेन : आयुष और यूनानी विभाग की पहल, ग्रामीणों को दी गई इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा - Immunity boost medicine given to villagers
सांची विधानसभा के मुस्काबाद में आयुष एवं यूनानी विभाग द्वारा ग्रामीणों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा दी गई.
रायसेन
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आयुष एवं यूनानी विभाग की टीम मौजूद रहीं.