रायसेन। रायसेन के सिलवानी में हिंदू उत्सव समिति ने नगर में स्थित दो मुक्तिधाम में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. समिति ने तहसीलदार कविराज मेहरा को दो मांग पत्र सौंपे हैं.
हिन्दू उत्सव समिति ने मुक्तिधाम की समस्या को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायसेन के सिलवानी में हिंदू उत्सव समिति ने दो मुक्तिधाम को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एक मुक्तिधाम में समतलीकरण कराने और दूसरे में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने की मांग की है.
उत्सव समिति ने वार्ड नंबर तीन में स्थित मुक्तिधाम की भूमि का समतलीकरण कराने की मांग की है. जहां जमीन उबड़-खाबड़ होने के कारण बारिश में पानी भर जाता है, जिससे मुक्तिधाम दलदल में तब्दील हो जाता है, अंतिम संस्कार के समय लोगों को परेशानी होती है. वहीं दूसरे मांग पत्र में बताया गया है कि, इंदिरा आवास कॉलोनी वार्ड नंबर तीन के मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का टेंडर करीब 8 माह पहले जारी किया गया था, लेकिन अभी तक बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया.
इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण यादव, राजेंद्र सोनी, महेश नामदेव, गजेंद्र गुप्ता, श्याम साहू, देवेंद्र साहू, रिंकू श्रीवास्तव, भूपेंद्र विश्वकर्मा, दीपक सोनी, मदन राय, गोविंद सोनी, शेखर कुशवाहा, गोलू महाराज, टिंकू चौरसिया, रवि गुप्ता, हीरेन्द्र यादव, संयम सराठे, आलोक रघुवंशी और सचिव प्रदीप कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.