मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना कांड पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

गुना में दलित किसान के साथ हुई बर्बरता का मामला गरमाया हुआ है. रायसेन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मामले में जांच बैठाई गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Better treatment and health services will be expanded in the state
स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्ता

By

Published : Jul 18, 2020, 1:32 AM IST

रायसेन। गुना में किसान के साथ हुई मारपीट और बर्बरता का मुद्दा सियासत में जमकर गूंज रहा है. विपक्ष के आरोपों के बाद इस मामले में उच्च स्तरीय जांच बैठाई गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मामले में जांच बैठाई गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार- स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना का लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन और कोरोना का इलाज नहीं है, इसलिए अब जनता को अपनी दिनचर्या में बदलाब लाना होगा और खुद सुरक्षित रहना होगा. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता भी बढाई है. इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर समेत सभी जिलों में राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

रायसेन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. क्षेत्र में स्वीकृत किए गए विकास और निर्माण कार्यों को जल्द शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सौंपा है. रायसेन सहित प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे कि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सतत् रूप से काम कर रही है. रायसेन सहित प्रदेश में किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे कर बड़ी संख्या में टेस्ट किए गए हैं. एक-एक मरीज की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है. इसके चलते प्रदेश की कोरोना मृत्यु दर में गिरावट आई है. उन्होंने नागरिकों से कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details