रायसेन।चना खरीदी को लेकर किसान परेशान होते दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले ही चना खरीदी केंद्र पर तुलाई नहीं होने के कारण किसानों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाया था. वहीं आज फिर किसानों ने उदयपुरा कृषि मंडी के सामने स्टेट हाइवे 44 पर चक्काजाम कर दिया.
चना खरीदी केंद्र पर नहीं हो रही तुलाई, परेशान किसानों ने किया स्टेट हाइवे जाम
रायसेन के उदयपुरा में चना खरीदी केंद्र पर अनाज नहीं तुलने से परेशान किसानों ने स्टेट हाइवे 44 पर चक्काजाम कर दिया. जिससे कई वाहन 2 घंटे तक फंसे रहे. इसके बाद कलेक्टर के आश्वासन देने पर लोगों ने जाम खोला.
बारदाने के कमी और ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने के कारण किसानों को चार दिन तक मंडी में इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं किसानों का आरोप है कि सोसायटी संचालक और मंडी प्रबंधन किसानों की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. यहां पर कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. वही बारिश की शुरुआत होने के कारण किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर भी सता रहा है.
तहसील प्रशासन को जानकारी लगते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. वहीं किसानों ने कलेक्टर से फोन पर बात की, तब जाकर किसान माने और जाम खोला गया. वहीं तहसीलदार ने बताया कि किसानों को जो भी समस्या थी, उसका जल्द निराकरण कर दिया जाएगा.