मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गे ट्राएंगल ने ले ली व्यापारी की जानः दोस्त को लव करता था नाबालिग, तीनों की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान - गे ट्राएंगल की वजह से हुई व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या

प्रदेश में व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या का कारण गे ट्राएंगल (raisen neeraj kothari murder case) सामने आया है. दरअसल, मामला रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज का है जहां दो गे ने मिलकर तीसरे गे कपड़ा व्यापारी नीरज कोठारी (45) का मर्डर कर दिया.

RAISEN LATEST NEWS
व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या

By

Published : Feb 20, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 5:12 PM IST

रायसेन।प्रदेश में व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या का कारण गे ट्राएंगल सामने आया है. दरअसल, मामला रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज का है जहां दो गे ने मिलकर तीसरे गे कपड़ा व्यापारी नीरज कोठारी (45) का मर्डर कर दिया. कोठारी ने 17 साल के लड़के के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए थे, जिसमें कोठारी के द्वारा नाबालिग के साथ कुकर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद घटना घटित हुई.

व्यापारी नीरज कोठारी की हत्या

क्या है पूरा मामला
व्यापारी नीरज कोठारी का गे नाबालिग दोस्त पहले से एक दोस्त मनोज कटारे के साथ भी रिलेशनशिप में था, जिसके बाद नाबालिग के दोस्त मनोज को कोठारी के संबंध और ब्लैकमेलिंग का पता चला तो उसने हत्या की साजिश रची. इसके बाद जब 16 फरवरी की रात 9.30 बजे नीरज ने (raisen neeraj kothari murder case) नाबालिग को मिलने बुलाया‎ तब नाबालिग ने मनोज को भी सारी बात बताई. मनोज भी नाबालिग के पीछे-पीछे गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर बिजनेसमैन का गला दबाया बाद में उसके हाथ की नस काट दी और गले पर चाकू से वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शव वहीं झाड़ियों में फेंककर मृतक की स्कूटी व मोबाइल लेकर भाग गए थे. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैस कर आरोपियों को भोपाल नादरा‎ बस स्टैंड से दबोचा है.

झाड़ियों से बरामद हुआ शव
17 फरवरी को औबेदुल्लागंज व्यापारी नीरज कोठारी के पिता देवेंद्र कोठारी ने पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद से ही, एसडीओपी मलकीत सिंह के साथ चार थानों की पुलिस टीम नीरज की तलाश में जुटी हुई थी. बाद में नीरज का शव शुक्रवार सुबह होशंगाबाद रोड स्थित शगुन वाटिका मैरिज गार्डन के पीछे झाड़ियों में मिला था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या मामले में मनोज कटारे और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

कोटा से उज्जैन आ रही बारात की कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी
मामले में एडिशनल एसपी अमृत मीणा का कहना है कि, आरोपी मनोज कटारे और नाबालिग स्टेशन रोड पिपलिया में नमकीन की दुकान पर काम करते थे और तब से ही दोनों रिलेशनशिप में थे. व्यापारी नीरज कोठारी का भी दुकान पर आना-जाना था, जब नीरज को पता लगा कि नाबालिग और मनोज रिलेशन में हैं तो वह भी नाबालिग को अपने पास बुलाने लगा, उसके साथ कुकर्म के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद घटना घटित हुई.

Last Updated : Feb 20, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details