मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थक विधायकों को पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार की नसीहत, कहा- पार्टी के अनुसार चलना होगा

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गौरीशंकर शेजवार ने कहा है कि सिंधिया समर्थक और कुछ विधायकों ने कांग्रेस पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देकर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की है तो निश्चित रूप से इन सभी को मंत्रिमंडल के विस्तार में कहीं न कहीं जगह मिलेगी, लेकिन इन्हें पार्टी के अनुसार चलना होगा. पढ़िए पूरी खबर...

Gaurishankar Shejwar
मंत्रिमंडल विस्तार पर गौरीशंकर शेजवार का बयान

By

Published : Jun 5, 2020, 3:46 PM IST

रायसेन। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि जब दो पार्टियों में विलय होता है तो अस्तित्व में रहने वाली पार्टी की विचारधारा और अनुशासन मान्य होता है. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि जहां सिंधिया के समर्थक और कुछ विधायकों ने कांग्रेस पार्टी और सरकार से इस्तीफा देकर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की है तो निश्चित रूप से इन सभी को मंत्रिमंडल के विस्तार में कहीं ना कहीं जगह मिलेगी और इन सभी पूर्व विधायकों को उपचुनाव में टिकट भी मिलेगा, लेकिन ये सभी अगर पार्टी के अनुशासन को स्वीकार कर लेंगे तो निश्चित रूप से मंत्रिमंडल के विस्तार में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार पर गौरीशंकर शेजवार का बयान

वहीं सांची विधानसभा से डॉ. प्रभुराम चौधरी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभुराम चौधरी अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं से अच्छा व्यवहार और मिलनसार रहेंगे तो निश्चित रूप से उनको भी जीत मिलेगी, उन्होंने सांची विधानसभा सहित प्रदेश में होने वाले सभी 22 सीटों के उपचुनाव पर कहा है कि कांग्रेस से आए हुए सभी नेताओं को पार्टी के अनुसार चलना होगा और देश की सबसे बड़ी पार्टी में कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित रूप से सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details