रायसेन । जिले के कई गांवों में बीती रात बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिले के सुल्तानपुर तहसील के उड़द मऊ पंचायत के किसानों ने बीती रात हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाबत तहसील कार्यालय जाकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग - ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
रायसेन जिले के कई गांवों में बीती रात बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिले के सुल्तानपुर तहसील के उड़द मऊ पंचायत के किसानों ने बीती रात हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर तहसील कार्यालय जाकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने सौंपा ज्ञापन
किसानों की समस्या जानने के बाद नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पटवारियों के साथ मैं स्वयं ओलावृष्टि वाले क्षेत्र में जाकर आकलन कर अपने अधिकारियों के समक्ष सूची प्रस्तुत करूंगी.