मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया आवास गृह का लोकार्पण, पुलिस जवानों को मिलीं आवासीय सुविधाएं

रायसेन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये बने नवनिर्मित आवास गृहों का लोकार्पण किया.

Education Minister inaugurated house in Raisen
शिक्षा मंत्री ने किया आवास गृह का लोकार्पण

By

Published : Feb 27, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST

रायसेन।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने नवनिर्मित 24 अराजपत्रित और 96 आरक्षक आवास गृहों का लोकार्पण किया. जोकि मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 14 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए हैं. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, इन नवीन आवासगृहों में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सुविधाजनक वातावरण मिल सकेगा. कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला भी मौजूद रहीं.

शिक्षा मंत्री ने किया आवास गृह का लोकार्पण

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि, बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए पुलिस जवानों को रहने के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उनका परिवार सुरक्षित और तनावमुक्त रह सके. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान देश सेवा, आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत रूप से ड्यूटी करते हैं. उन्होंने कहा कि, नई तकनीक से बने आवास पुलिसकर्मियों को सुविधा देने की दिशा में एक कदम है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिस के लिए संसाधन बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details