रायसेन। संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बाड़ी जनपद के गुराड़िया गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि, उप स्वास्थ्य केन्द्र उनके इलाज के लिए हैं. इसलिए यहां सभी बीमारियों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
रायसेन: संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण - संभागायुक्त कवींद्र कियावत
संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया.
उप स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण
संभागायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि, वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और बीमार होने पर तुरंत इलाज कराएं. उन्होंने बताया कि, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है. इसलिए स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए सभी इंतजाम किए गए है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.