रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार, सचिव पर लोगों ने निकाली भड़ास
रायसेन की बाड़ी के ग्राम पंचायत भीमपुर कजई में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. हितग्राहियों से कुटीर के फार्म भरवा लिए गए, लेकिन एक साल तक उनको उसका लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया
रायसेन। जिले के बाड़ी जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत भीमपुर कंजई में हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरवा लिए गए. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है. वहीं कुछ ग्रामीण कुटीर के लिए पंचायत के चक्कर काटने को मजबूर हैं. जिन ग्रामीणों का कुटीर स्वीकृत हो गया है उनसे किस्त खाते में डालने से पहले सचिव पैसों की मांग कर रहा है.
भीमपुर कजई के ग्रामीण सुंदरलाल ने सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गांव में सुंदरलाल नाम के दो व्यक्ति हैं. जिसमें दोनों के नाम से कुटीर स्वीकृति हुई थी. लेकिन सचिव ने हमारे मकान का फोटो खींचकर आवास की राशि मेरे हम नाम को दे दी और मेरे फार्म के ऊपर दोनों के फोटो लगाकर एक आवास की राशि 1 लाख 20 हजार रुपए खुद हड़प ली. वहीं जनपद सीईओ एमएस सईयम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.