रायसेन।सांची विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्रों पर कोरोना महामारी को देखते हुए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने की बार-बार वोटरों को हिदायत दी जा रही है, सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करने को कहा जा रहा है. सांची विधानसभा में कुल मतदाता 2,41,861 हैं, जिनमें से 365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कुल प्रत्याशियों की अगर बात की जाए तो सांची विधानसभा से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सांची विधानसभा: पोलिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन - सांची विधानसभा
सांची विधानसभा में सुबह सात बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतार लगी हुई हैं. यहां वोटर्स में भारी उत्साह नजर आ रहा है. इस सीट पर 9 बजे तक कुल 12 फीसदी मतदान हो चुका है.
सांची विधानसभा खास इसलिए है, क्योंकि इस सीट से भाजपा शासन में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉक्टर प्रभुराम चौधरी इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं, तो उनके सामने कांग्रेस से मदन लाल चौधरी पर कांग्रेस ने अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उपचुनाव के नतीजों से ही मध्य प्रदेश की मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार की किस्मत का फैसला होगा. 28 सीटों के उपचुनाव में 12 मंत्रियों समेत 355 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.