रायसेन। किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 23वें दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित किया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले किए.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मन में अचानक से किसान प्रेम जागृत हो गया है। वे किसानों के समर्थन में उपवास की बात कर रहे हैं, लेकिन वही सरकार है जिसने किसानों के सिर पर कर्ज की गठरी लाद दी थी. उन्हें परमानेंट डिफॉल्टर बना दिया था.
'शिवराज के रहते किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं'
सीएम शिवराज ने कहा कि लेकिन प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. मैं इस कर्ज के बोझ से किसानों को मुक्त करूंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया है. इससे किसानों की तरक्की होगी. ये कानून लाकर किसानों को सशक्त बनाया गया है, लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है.