मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 20 लाख किसानों को मिला किसान कल्याण निधि

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को चेक प्रदान किया गया, जहां इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.

Health and Family Welfare Minister Dr Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी

By

Published : Jan 30, 2021, 7:01 PM IST

रायसेन। वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सागर में हुई सभा का लाइव प्रसारण देखा, जिसमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये से लाभांवित किया गया.

कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत चेक प्रदान किया. वहीं कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर माह में किसान कल्याण योजना बनाई गई, जिसकी पहली किस्त मुख्यमंत्री ने रायसेन से डाली थी. आज सागर से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में चार सौ करोड़ रुपये की राशि डाल दी. प्रत्येक किसान के खाते में 2 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए है, जिसमें रायसेन जिले के भी तीस हजार 939 किसान है. इनके खातों में 6 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये प्रत्येक वर्ष किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाती थी, जो प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार रुपये प्रति वर्ष किसानों के खातों में डाली जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details