रायसेन। सिलवानी तहसील के वार्ड क्रमांक 14 में पंचवटी होटल के सामने बने कच्चे मकान में आग लगई. इसके कारण यहां बंधे 4-5 मवेशी बुरी तरह से झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य 5 गंभीर रूप से झुलसे हुए मवेशियों का इलाज जारी है. इन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
आग की चपेट में आकर मवेशियों की मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज - Police Station Incharge Ashish Dhurve
रायसेन में कच्चे मकान में आग लगने से 4-5 मवेशियों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आग रात 2 बजे के बाद लगी. इसकी सूचना सिलवानी थाने में दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाया, लेकिन तब तक तीन बछिया मौके पर ही जल गईं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है.
मालिक सन्नू जैन ने बताया कि इसमें कुल 10-12 मवेशी बंधे थे, जिसमें से 4 से 5 मवेशियों की जलकर मौत हो गई और 5 जानवर बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कृषि संबंधित सामान भी जल गया है. उन्होंने दूसरे पक्ष पर टपरिया को जलाने का आरोप लगाया है.