रायसेन। मध्यप्रदेश में आए दिन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की घटनाएं सामने आती है. इसके बाद भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इसी तरह एमपी के रायसेन जिले से एक अधिकारी के भ्रष्टाचार की खबर सामने आई है. जहां भोपाल लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें पटवारी ने जिले के बरेली में किसान से बटान व सीमांकन के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग की थी.
जमीन का सीमांकन कराने मांगी रिश्वत: लोकायुक्त टीआई मनोज पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी ग्राम बाग पिपरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 24 अप्रैल को लिखित शिकायत दी थी. राघवेंद्र सिंह धाकड़ ने खरीदी गई 9 डेसिमल जमीन के बटान के सुधार के लिए तहसील बरेली में आवेदन दिया था. इस काम के लिए जब आवेदक हल्का पटवारी रामनारायण सक्सेना से मिला, तो उसने 7000 रुपए रिश्वत की मांग की. आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई.