रायसेन। सिलवानी तहसील की जमुनिया घाटी में गंभीर हादसे होने के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही हैं. सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. जिसके चलते आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अधिकारी पहले बारिश का हवाल देते रहे, अब बारिश का मौसम खत्म हो जाने बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है.
जमुनिया घाटी में सड़क की हालत खस्ता, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली जमुनिया घाटी में सड़क ही हालत खस्ता है. बावजूद इसके प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
जमुनिया घाटी में सड़क की हालत खस्ता
हादसों की घाटी बनी जमुनिया
गैरतगंज- गाडरवारा रोड पर स्थित जमुनिया घाटी जहां प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगलों के लिए जानी जाती है, वहीं अब ये हादसों की घाटी बन गई है. बारिश के चलते सड़कें बह गई हैं. पहाड़ी इलाका होने के चलते सड़क पर पत्थर गिरने का खतरा भी बना रहता है. तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी ने बताया कि कई बार संबंधित विभागों को सड़क की मरम्मत के लिए कहा गया. लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है.