रायसेन। सांची में परियोजना विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरुक करना और क्षेत्र के युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया गया.
रायसेन: मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
रायसेन के सांची में परियोजना विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य लोगों को अपने वोट के प्रति जागरुक करना और क्षेत्र के युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया गया.
आंगनवाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर कांता केसवानी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने और अपने मतदाताओं को जागरुक करना भी है. क्षेत्र के लोगों को इस रैली से यह संदेश दिया गया है कि कुछ मतदाता लालच में अपने मनपंसद के प्रत्याशी को वोट न देकर पैसे के लालच में अपना वोट गलत व्यक्ति को दे देते हैं. लालच देकर मतदाताओं को भ्रमित करने वालों के विरोध में यह रैली निकाली गई. ताकि मतदाताओं को जागरुक किया जा सके.
रैली में विभाग की 34 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भागकर रैली के संदेश को जन-जन कर पहुंचने का प्रयास किया है.