मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली न आने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन, बिजली अपूर्ति को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - सिलवानी तहसील के किसान

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के बम्होरी गांव के सैकड़ों किसानों ने बिजली घर के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और पर्याप्त घरेलू व सिंचाई बिजली आपूर्ती की मांग की.

बिजली न आने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 21, 2019, 6:20 AM IST

रायसेन। समय से बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने ठप्पा बम्होरी में बिजली घर के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. उन्होंने घरेलू व सिंचाई के लिए समय पर बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि बार-बार बिजली के ट्रिप होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. वहीं बिजली विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बिजली न आने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि चिगवाड़ा क्षेत्र में अधिक लोड होने के कारण बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है. उन्होंने शेड्यूल बनाकर क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की बात कही है. वहीं किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अन्दर बिजली नहीं आती है तो वह फिर से आन्दोलन करेंगे.
बिजली विभाग के सुपरवाइजर ए. एस. फरिश्ते का कहना है कि सिंचाई के लिए दस घण्टे व घरेलू उपयोग के लिए छह से आठ घण्टे तक बिजली की व्यवस्था की जाएगी. वहीं तहसीलदार सुनील शर्मा ने कहा कि चिगवाड़ा क्षेत्र में विद्युत न मिलने से सम्बन्धित किसानों ने ज्ञापन दिया. चार-पांच दिन में बिजली आपूर्ति ठीक करने का समय किसानों से लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details