मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से संचालित टोस्ट फैक्ट्री को प्रशासन ने किया सील

शहर के बेगमगंज में अवैध रूप से संचालित की जा रही टोस्ट फैक्ट्री को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है. फैक्ट्री में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन और नगर पालिका की इजाजत के बिना व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी.

administration sealed the toast factory
टोस्ट फैक्ट्री को प्रशासन ने किया सील

By

Published : Feb 10, 2021, 2:59 PM IST

रायसेन। खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए और शुद्ध खाद्य सामग्री लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन तरह-तरह के प्रयास करता है. इसी संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में खाद्य सामग्री का निर्माण तथा विक्रय करने वाली फैक्ट्रियों, दुकानों का निरीक्षण करें. इसी क्रम में राजस्व, पुलिस तथा खाद्य एवं ड्रग्स विभाग ने बेगमगंज में आरके गोल्डन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने पर फैक्ट्री सील की है.

अवैध रूप से हो रहा था फैक्ट्री का संचालन

राजस्व, खाद्य तथा पुलिस अधिकारियों ने बेगमगंज में अवैध रूप से संचालित की जा रही फैक्ट्री पर छापा मारते हुए टोस्ट बनाने में उपयोग किए जा रहे पाम ऑयल, मैदा, टोस्ट पैकेट तथा लूज टोस्ट के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे. जांच के दौरान फैक्ट्री में चोरी से बिजली का उपयोग करने की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग ने प्रकरण बनाते हुए कार्रवाई भी की है. आरके गोल्डन फैक्ट्री का नगर पालिका में आवासीय रूप में रजिस्ट्रेशन था, फिर भी व्यवसायिक गतिविधियां संचालित किए जाने पर नगरपालिका ने भी फैक्ट्री मालिक अमान अली तथा अनवर अली पर प्रकरण दर्ज किया है.

फैक्ट्री को किया सील

एसडीएम बेगमगंज अभिषेक चौरसिया, थाना प्रभारी बेगमगंज इन्द्राज सिंह, तहसीलदार एन सिंह परमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुदसिया खान एवं कल्पना अर्सिया ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरके गोल्डन फैक्ट्री को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details