रायसेन। गैरतगंज थाना क्षेत्र में गैंगरेप का शिकार नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है. लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने गैंगरेप की वारदात के बाद मामले की गैरतगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पीड़िता की मां का कहना है कि गैंगरेप की वारादात के दूसरे दिन ही वो बेटी को लेकर थाने शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक भी नहीं सुनी. गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग द्वारा बच्ची को जन्म देने के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बच्ची को जन्म देने के 18 दिन बाद सात में से चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हालांकि किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.