मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर बीजेपी कार्यालय में आयोजित की गई बैठक,कानून को लेकर बताए फायदे

रायसेन के बीजेपी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद रमाकांत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सीएए के बारे में बताया है.

A meeting was held in Raisen regarding CAA
बीजेपी बैठक

By

Published : Jan 2, 2020, 1:16 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 1:42 AM IST

रायसेन। बीजेपी कार्यालय में विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें सांसद ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक


सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम किसी जाति धर्म के विरोध में नहीं है. इस बिल के बारे में आम जनता के बीच भाजपा अपनी बात पहुंचाएगी. वहीं सांसद भार्गव ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम में बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू, जैन और सिख समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं.


जब उनको वहां परेशान किया जाता है. यह लोग जब भारत आते हैं तो उनको नागरिकता की परेशानी होती है. उन्हीं लोगों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस कानून में लिखा है कि 31 दिसंबर साल 2014 से पहले जो शरणार्थी हैं. उनको नागरिकता देने के लिए है ना कि लेने के लिए यह कानून है. भार्गव ने कहा कि इसे लेकर विरोधी दलों के लोगों ने भ्रम फैलाकर इसका विरोध किया है. जबकि यह कानून हर धर्म के लिए है और इस बिल से किसी भी वर्ग समुदाय को कोई नुकसान नहीं है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 1:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details