रायसेन।सांची विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान सांची विदिशा बॉर्डर पर एक कार से 8 लाख 53 हजार 400 रुपए जब्त किए गए हैं.
रायसेनः चेकिंग के दौरान कार से 8 लाख रुपए से ज्यादा जब्त - सांची विदिशा बॉर्डर
एसएसटी की टीम ने जांच के दौरान सांची विदिशा बॉर्डर पर एक कार से 8 लाख 53 हजार 400 रुपए जब्त किए गए हैं.
एसएसटी प्रभारी रोहित सक्सेना द्वारा बताया गया कि सांची विधानसभा चुनाव के कारण विदिशा सांची बॉर्डर पर एसएसटी टीम का गठन किया गया है. चेकिंग के दौरान ऑल्टो गाड़ी क्रमांक एमपी 40 ca 3424 में 8 लाख 53 हजार 400 रुपए जब्त किए गए हैं. गाड़ी सवार का नाम आशीष गुप्ता बताया जा रहा है. जो कि पैसों के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए हैं. इसलिए पैसे जब्त कर रायसेन भेजा जा रहा है.
सांची विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एलके खरे ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीमाओं के लिए निगरानी टीम एसएसटी लगाई गई है. दल क्रमांक-1, 2 व 3 के लिए तहसीलदार रायसेन और दल क्रमांक-4 व 5 के लिए तहसीलदार गैरतगंज को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.