रायसेन।कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन का प्रभाव सबसे ज्यादा मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. यही कारण है कि भोपाल में मेहनत मजदूरी कर रोटी कमाने आए 150 मजदूर भूखे-प्यासे पैदल ही अपने घर के लिए लौट रहे हैं. इसी दौरान बाड़ी के पास प्रशासन ने मजदूरों को रोका और बरेली ले आए. जहां से उन्हें पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
वाहन नहीं मिलने पर पैदल निकले 150 मजदूर, प्रशासन ने करवाई वाहन व्यवस्था
लॉकडाउन के चलते भोपाल में काम करने गए 150 मजदूर पैदल ही अपने घरों का रुख कर चुके हैं. मामले की जानकारी मिलते प्रशासन ने मजदूरों को बाड़ी के पास रोका और बरेली ले आए. जहां भोजन कराने के बाद उन्हें पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
ये मजदूर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और डिंडोरी जिले के हैं. मजदूरी करने के लिए भोपाल आए हुए थे. लेकिन काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते 25 मार्च से वे पैदल ही वापस अपने घरों के लिए रुख कर रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे औऱ सभी मजदूरों को बाड़ी से बरेली लाया गया. जहां सभी मजदूरों को जिलेवार अलग अलग कर उनके घरों तक पहुंचाने की वाहन की व्यवस्था की गई.