पन्ना।कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में पन्ना जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. 25 मार्च गुरुवार को शहर में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई. कोरोना से मरने वाले युवक की उम्र 35 वर्ष की बताई जा रही है. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पन्ना जिला चिकित्सालय लाया गया. डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए मेडीकल कॉलिज सागर के लिए रेफर कर दिया. वक को सागर ले जाने की तैयारी के बीच कुछ ही देर पहले उसकी मौत हो गई. बीएमएचओ ने कोविड-19 संक्रमित युवक की मौत की पुष्टि की.
कोरोना का एक और शिकार: 35 साल के युवक ने तोड़ा दम - Mp news
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. जिले में एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
कोरोना का पहरा: महाकाल के साथ होली खेलने पर लगी रोक
- अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 6
बुधवार तक इस हालत में कोरोना से मरने वालो की कुल संख्या 5 थी, जो बढ़ कर अब 6 हो गई है. गौरतलब है, कि युवक की कोरोना संक्रमण की जांच पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई थी जो कि पॉजिटिव आई थी. युवक को गुरुवार 25 मार्च को गंभीर हालत में पवई से पन्ना के लिए रेफर किया गया. दोपहर करीब 2:30 बजे कोविड-19 संक्रमित मरीज के जिला चिकित्सालय पहुंचने पर तुरंत उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पन्ना जिले में 24 मार्च तक की स्थिति में कोविड-19 के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1187 रही है. जिनमें 1140 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद कोविड-19 एक्टिव केस संख्या 42 थी. कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड संस्थानों में भर्ती कर होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की देख रेख में आवश्यक उपचार देने का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.