पन्ना। देश-विदेश में पन्ना को हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. कहते है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक मजदूर को 7.2 कैरेट का जेक्स क्वालिटी का हीरा मिला है. मजदूर द्वारा हीरा, कार्यालय में जमा कराया गया है, हीरे को अगले महीने होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.
ऐसे मिला हीरा
दरअसल, मजदूर बलवीर सिंह यादव ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी बजरिया स्थित कृष्णा कल्याणपुर में खुदाई की गई थी, जहां पहले छोटा हीरा प्राप्त हुआ था, लेकिन एक महीने बाद जब बलवीर खदान में गया, तो उसे एक चमचमाता हुआ हीरा मिला, जिसे देखने के बाद बलवीर और उसके परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं था. मजदूर ने तत्काल हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया.