पन्ना। ग्राम पंचायत बेहरासर के गांव हीरापुर के निवासी आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. सड़क नहीं होने के कारण लोगों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दौरान गांव पूरी तरह से टापू बन जाता है. यहां तक की मुख्य मार्ग से गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है, यदि गांव में कोई बीमार है, तो उसे कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है.
कच्चा रास्ता ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत का सबब, सड़क बनाने की मांग
जिले के ग्राम पंचायत बेहरासर के ग्राम हीरापुर में रहने वाले लोग आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. सड़क न होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की मांग सुनने को तैयार नहीं हैं.
पवई सलेहा मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर अंदर स्थित ग्राम हीरापुर में पक्की सड़क आज तक नहीं बनी है. जरा सी बारिश होने पर कच्चा मार्ग कीचड़ में बदल जाता है, जिसके चलते ग्रामवासियों को आने- जाने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. 500 लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई. यहां तक कि ग्रामीण गुनौर विधायक से लेकर जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट से भी सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. हीरापुर के लोग आज भी नरक जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं.
गांव वालों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि, बारिश के मौसम में अगर कोई बीमार हो जाए, तो उसे कंधे पर उठाकर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है. मार्ग पर इस हद तक कीचड़ रहता है कि कोई वाहन यहां नहीं पहुंच पाता है.