मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ग्रामीण बने मांझी, मिलकर बनाई सड़क - Kunjwan School of Panna

लॉकडाउन के दौरान पन्ना के कुंजवन गांव के 8 परिवार के लोगों ने मिलकर 10 फीट चौड़ा रास्ता बना लिया है. जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.

panna news
पन्ना न्यूज

By

Published : Jul 7, 2020, 12:41 AM IST

पन्ना।कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद थे, सभी काम बंद हो जाने के कारण कुंजवन गांव में आठ परिवारों ने एक अनोखा काम किया है. जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है. निरपत सागर तालाब की ऊपरी हिस्से और कुंजवान विद्यालय की पीछे 8 बंगाली परिवार रहते हैं, इनके घरों तक आने के लिए सड़क नहीं थी. लिहाजा लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों ने आधा किलो मीटर सड़क का निर्माण स्वयं ही कर लिया.

ग्रामीण ने बनाई सड़क

इन आठ परिवारों ने आपस में 30 हजार रुपए चंदा इकट्ठा किया और उससे ट्रैक्टर किराए से लिया जिसके बाद सभी लोग मिलकर सड़क बनाने में जुट गए. लॉकडाउन का फायदा उठाकर घरों के बच्चे और महिलाओं ने भी काम में हाथ बटाया. जिससे करीब 10 फीट चौड़ा रास्ता बना लिया है. सड़क के बीच में पानी निकलने छोटी-छोटी दो पुलिया भी बनाई है और आवागमन को सुगम बना लिया है. समाज को सीख देने वाला यह अनोखा काम गांव की महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी ने मिल जुलकर किया है.

यह आठ परिवार वर्षों से इस स्थान में रह रहे हैं, खेत की मेड़ों से इन्हें गुजरना पड़ता था और रात में अंधेरा होने से जोखिम और भी बढ़ जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का उपयोग सकारात्मक काम में करने का आह्वान किया था. यह बात भले ही पढ़े-लिखे शहरी लोगों तक ना पहुंची हो पर उनकी बात सुनकर अनोखा आइडिया निकालकर गांव के लोगों ने अवश्य अनुकरणीय काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details