मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट प्लांट में नौकरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों का हंगामा

पन्ना के अमानगंज सिमरिया क्षेत्र में किसानों की जमीन पर स्थापित सीमेंट प्लांट में रहवासियों को काम ना मिलने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की. लोगों का कहना है कि हमें नौकरी देना का वादा कर हमारी जमीन ले ली. अब बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.

Uproar of angry villagers
नाराज ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Jan 11, 2021, 9:03 AM IST

पन्ना। जिला के अमानगंज सिमरिया क्षेत्र में लगभग 5 सालों से किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. हजारों एकड़ की जमीन सीमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए कम दामों में यह कहकर खरीदी गई थी की जिस किसी किसान की जमीन है उसके परिवार एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन आज तक किसी को भी रोजगार नहीं मिला है. जिसके लेकर ग्रामीणों और किसानों ने हंगामा कर दिया.

जैसे ही प्लांट का काम शुरू हुआ स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच गए. किसानों का कहना है कि हमारी जमीन चली गई तो कोई बात नहीं लेकिन रोजगार गांव के दी युवाओं को मिलना चाहिए. लोगों का आरोप है कि दूसरे जिले के लोगों को काम पर लगाया जा रहा है. कई बार जी के ग्रुप प्रबंधन के सामने लोगों ने अपनी बात को रखा, लेकिन हर बार आश्वासन के अलाव कुछ नहीं मिलता. नाराज ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा ग्रामीणों को वहां से हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details