पन्ना। जिला के अमानगंज सिमरिया क्षेत्र में लगभग 5 सालों से किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. हजारों एकड़ की जमीन सीमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए कम दामों में यह कहकर खरीदी गई थी की जिस किसी किसान की जमीन है उसके परिवार एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन आज तक किसी को भी रोजगार नहीं मिला है. जिसके लेकर ग्रामीणों और किसानों ने हंगामा कर दिया.
सीमेंट प्लांट में नौकरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों का हंगामा
पन्ना के अमानगंज सिमरिया क्षेत्र में किसानों की जमीन पर स्थापित सीमेंट प्लांट में रहवासियों को काम ना मिलने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की. लोगों का कहना है कि हमें नौकरी देना का वादा कर हमारी जमीन ले ली. अब बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.
नाराज ग्रामीणों का हंगामा
जैसे ही प्लांट का काम शुरू हुआ स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच गए. किसानों का कहना है कि हमारी जमीन चली गई तो कोई बात नहीं लेकिन रोजगार गांव के दी युवाओं को मिलना चाहिए. लोगों का आरोप है कि दूसरे जिले के लोगों को काम पर लगाया जा रहा है. कई बार जी के ग्रुप प्रबंधन के सामने लोगों ने अपनी बात को रखा, लेकिन हर बार आश्वासन के अलाव कुछ नहीं मिलता. नाराज ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा ग्रामीणों को वहां से हटाया गया.