पन्ना।जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत गढ़ीकरहिया के उप-सरपंच और ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उप-सरपंच का आरोप है कि न तो कभी ग्रामसभा की बैठक होती हैं और न हीं किसी को बुलाया जाता हैं. सरपंच और सचिव अपने घर पर हीं मनमाने तरीके से झूठे प्रस्ताव बनाकर पंचायत में झूठे काम दिखाकर पैसों की बंदरबाट कर रहे हैं.
सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, फर्जी काम दिखाकर निकाल रहे पैसा - pnna news
पन्ना जिले के ग्राम पंचायत गढ़ीकरहिया के उप-सरपंच और ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
उप-सरपंच ने ये भी आरोप लगाया कि सचिव, प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से 20 हजार रूपये ले रहा है. इतना हीं नहीं ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में भी भ्रष्टाचार कर गुणवत्ता विहीन काम किया जा रहा हैं, जिससे ग्रामीणो में नाराजगी हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पत्र के जरिए कलेक्टर से जांच की मांग की है.
वहीं पूरे मामले पर पवई जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. वो इस मामले पर जांच करेंगे और जैसे ही तथ्य सामने आते हैं, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.