पन्ना। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके समर्थकों में निराशा फैल गई और उनके समर्थक अपने-अपने अंदाज में उनके जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना कर रहे है. पन्ना के अजयगढ़ में उनकी सबसे छोटी और कम उम्र की फैन नवेली ने अनोखे अंदाज में गीत गा कर उनका हौसला बढ़ा रही है. साथ ही उनके जल्द स्वास्थ होने की दुआ कर रही है.
मासूम नवेली ने अमिताभ को भेजा संदेश, गाना गाकर जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना - Panna's naveli sang a song for Amitabh
पन्ना के अजयगढ़ में रहने वाली नवेली ने गाने के जरिए अमिताभ बच्चन को ठीक होने की प्रार्थना की है. नवेली की मां ने केबीसी प्रोग्राम में भाग लिया था. तब अमिताभ ने उनका नाम नवेली रखा था.
पन्ना न्यूज
बता दें कि सन 2014 में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जब खुशबू सिंह केबीसी खेलने गई हुई थी, तभी अमिताभ बच्चन ने उनकी बेटी का नामकरण किया था. उसका नाम नवेली रखा था और नवेली की मां खुशबू कार्यक्रम में 6 लाख 40 हजार रुपये भी जीती थी. अमिताभ बच्चन के द्वारा उन्हें सोने के कंगन भी गिफ्ट किये गए थे. इससे पहले नवेली के पिता महेंद्र सिंह राठौर भी 2011 में कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीत चुके है.