पन्ना।जिला चिकित्सालय विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है. इसके बावजूद प्रदेश स्वास्थ्य संचानालय भोपाल ने पन्ना जिला चिकित्सालय के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों का ट्रांसफर अन्य जिलों में किए जाने का आदेश जारी किया है. जिससे परेशान जनता, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों ने सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सही करने के लिए डॉक्टरों की मांग की है.
जिला चिकित्सालय के चार डॉक्टरों का ट्रांसफर, लोगों ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Memorandum to the Collector of CM
पन्ना जिला चिकित्सालय के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों का ट्रांसफर अन्य जिलों में करने का आदेश आया है. जिसके बाद परेशान जनता और विभिन्न संगठनों ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें पन्ना जिले में पहले से ही डॉक्टरों की भारी कमी थी, लेकिन डॉक्टर लाने की जगह यहां से चार विशेषज्ञ डॉक्टरों का ट्रांसफर अन्य जिलों में कर दिया गया. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है. जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप पड़ी हुई है, मरीज उपचार के लिए घंटों डॉक्टरों का इंतजार करते हैं. यही हाल ग्रामीण अंचलों का भी है.
लोगों का आरोप है कि पन्ना जिले के जनप्रतिनिधि हमेशा उनके साथ छलावा करते आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि पन्ना जिले को ट्रामा सेंटर की तो सौगात तो मिल गई है, लेकिन अच्छे डॉक्टरों का लोगों को इंतजार है.