पन्ना। जिले में खजुराहो-कटनी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. पन्ना में 2 और 3 मार्च 2019 को जिले के सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाना है. जिससे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरुक किया जाएगा.
पन्नाः लोकसभा चुनाव की तैयरियां शुरु, विशेष शिविर का आयोजन कर किया जाएगा मतदाताओं को जागरुक
लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. वर्तमान में खजुराहो-कटनी क्षेत्र में 2279 मतदान केंद्र बनाए गए है.
बैठक.
कलेक्टर का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. वर्तमान में खजुराहो-कटनी क्षेत्र में 2279 मतदान केंद्र बनाए गए है.
बता दे, खजुराहो कटनी संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधान सभा है जिसमे छतरपुर जिले की चंदला एवं राजनगर पन्ना जिले की पवई, गुन्नौर और पन्ना और कटनी की विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद शामिल हैं.