पन्ना। शाहनगर थाना पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 5-5 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घटना बीते 21 जून की है, जब आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था, जबकि वारदात में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - shahnagar police
पन्ना के शाहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी सुंदरलाल चौधरी अपने चचेरे भाई कैदी लाल चौधरी के साथ 21 जून को एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था, जिसके बाद तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन मौका मिलते ही नाबालिग वहां से भाग गई और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोपी पर मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह कार्रवाई की थी, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.