पन्ना। कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजयगढ़ की तरफ से एक ट्रक आ रहा है, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
गो तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार, 2 फरार - go taskari
पन्ना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी कर रहे एक ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस को आता देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया है.
गो तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ट्रक को बरामद कर लिया है. ट्रक में 19 गोवंश मिले. हालांकि, पुलिस को आता देख आरोपी भाग गए. वहीं पुलिस ने गौवंस को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तस्करी करने के मामले के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.