पन्ना। जिले में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक को तीस हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक गोमती तिवारी ने शिकायतकर्ता धर्मेंद्र के भाई के खिलाफ एक मामले की कार्रवाई न करने के एवज में तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पर सागर लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक गोमती तिवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों पकड़ा है.
लोकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथों किया गिरफ्तार - मामले कि कार्रवाई
पन्ना में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक को तीस हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले कि कार्रवाई को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. उत्तर प्रदेश से लगे इस सीमावर्ती दूरस्थ इलाके में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई की खबर लगते ही जिला मुख्यालय पन्ना में हड़कंप मच गया. तीन 3 महिने के अंतराल में जिले में लोकायुक्त पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
वहीं रिश्वत की राशि को लेकर हुई बातचीत में नारदहा चौकी प्रभारी तपन व्यापारी का भी नाम सामने आया है. इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. यदि जांच में चौकी प्रभारी के शामिल होने के सबूत मिले तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.