मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: 15 दिन में पुलिस ने खोज निकाले 45 गुमशुदा, गुड्डी का सेल्फी बूथ किया शुरू

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के रोकथाम और जागरुकता अभियान के साथ ही पन्ना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चला कर पिछले 15 दिनों में 45 गुमशुदा महिलाओं और नाबालिग बच्चों को खोज निकाला है.

Guddi's selfie booth started
गुड्डी का सेल्फी बूथ

By

Published : Jan 19, 2021, 3:21 PM IST

पन्ना। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के रोकथाम और जागरुकता के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है. पन्ना जिले में भी इस अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है. इस अभियान के साथ ही ऑपरेशन मुस्कान भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के साथ ही ऑपरेशन मुस्कान भी संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पन्ना जिले में 6 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक देश के विभिन्न स्थानों टूंडला, हरदोई, पुणे, जबलपुर, इलाहाबाद, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल, पाली, राजस्थान, दिल्ली, गुड़गांव हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, अमृतसर, चंडीगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़ से अब तक कुल 45 नाबालिग लड़कियों और 30 गुमशुदा महिलाओं को खोजा गया है.

इसी तरह माह दिसंबर 2020 में 21 बालिकाओं और 44 गुमशुदा महिलाओं को पन्ना पुलिस ने खोज मिकाला था, जिन्हें परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है.

बनाया गया गुड्डी का सेल्फी बूथ

अभियान के अंतर्गत पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में महिलाओं के सम्मान का शुभारंभ कर गुड्डी का सेल्फी बूथ बनाया गया, जहां कलेक्टर व एसपी ने हमारी गुड्डी सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और महिलाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई.

गुड्डी का सेल्फी बूथ

जागरुकता के लिए किए जा रहे कई कार्यक्रम

इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में कम्युनिटी आउटरीच के अंतर्गत महिला सुरक्षा जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा किए गए हैं. महिला सुरक्षा गार्ड का प्रचार प्रसार शहर एवं ग्रामीण अंचलों स्कूल कॉलेज, बस, कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सिगनेचर कैंपेन, महिला सुरक्षा शपथ और फिल्म के माध्यम से भी जनमानस तक संदेश पहुंचाया जा रहा है.

संवेदनशील स्थानों पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

महिला सेफ्टी ऑडिट के तहत महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें शासन के समस्त विभागों के समन्वय से ऐसी व्यवस्था निर्मित की जाएगी जिससे भविष्य में ऐसे संवेदनशील स्थानों पर महिला संबंधी अपराधों को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details