मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna News: कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP के दिग्गज नेताओं ने दिया जीत का मंत्र, जनहितैषी योजनाओं पर फोकस करने की सलाह

विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब कार्यकर्ता सम्मेलन पर जोर दे रही है. इसी क्रम में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

MP Election 2023
कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP के दिग्गज नेताओं ने दिया जीत का मंत्र

By

Published : Aug 10, 2023, 4:34 PM IST

कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP के दिग्गज नेताओं ने दिया जीत का मंत्र

पन्ना।भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हौसला बढ़ाया. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओ को नई ऊर्जा देते हुए कहा कि अपने काम में लगे रहें. विरोधी पार्टी बीजेपी के सामने कहीं नहीं टिकेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन में पन्ना विधासनभा सीट से बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करें. साथ ही राज्य के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं. जनहितैषी योजनाओं के लाभ लोगों को बताएं.

एकजुट रहें कार्यकर्ता :पन्ना के फल सब्जी मंडी ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह रहे. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा एकजुट होकर पुनः भाजपा की सरकार बनाना है. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना में भाजपा की जीत प्रचंड बहुमत से हुई थी. इस बार भी ऐसी जोरदार जीत बीजेपी को मिलेगी. आप सभी लोग जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं के लाभ लोगों को बताएं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विकास ही बड़ा मुद्दा :दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए हैं. इसी के दम पर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. सभी लोग पिछली बार से अधिक मतों से भाजपा को जिताने का प्रयास करें. बता दें कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पन्ना विधानसभा सीट के बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, बूथ स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग शामिल हुए. सभी ने जीत का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details