पन्ना। देश में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जहां पन्ना के करीब 15 हजार मजदूर 29 राज्यों में हैं. जिनमें से कई मजदूर अपने गृह जिले वापस आ गए हैं. तो वहीं जो मजदूर अभी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, प्रशासन सभी राज्यों के जिला कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों से फोन, ईमेल और अन्य माध्यमों से संपर्क कर मजदूरों की हरसंभव सहायता कर रहा है.
प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी, जिले में पहुंचने वाले मजदूर होम क्वारेंटाइन
प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए जिला प्रशासन हर तरह की कोशिशें कर रहा है. जो मजदूर पन्ना जिले में लौट चुके है उनकी स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन दसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से संपर्क कर उनकी हरसंभव सहायता कर रहा है.
प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी
वहीं बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मजदूरों की पूरी जानकारी दर्ज कर सभी को जिला मुख्यालय पर भोजन देकर उनकी तहसील में भेजकर वहां होम क्वारेंटाइन कर दिया जा रहा है. गांव पहुंचते ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जानकारी देने के बाद मजदूर पर निगरानी रखने के साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा समय-समय पर जांच की जा रही है.