पन्ना।पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कढ़ना और आसपास के गांव में पिछले दो महीनों से लोग बिजली के अभाव में जीने को मजबूर हैं. वैसे तो प्रदेश में अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने का सरकार ने वादा किया था, लेकिन अब उस वादे की पोल खुलती नजर आ रही है. बिजली सप्लाई ठप होने से गांव में हाहाकार मचा हुआ है. कई बार शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई इनकी सुध लेने नहीं आया है.
बता दें, गांव तक जो विद्युत लाइन गई है, उसमें कहीं न कहीं गड़बड़ी है, दो महीने से ज्यादा समय हो गया, इसके बाद भी अब तक ठीक नहीं किया गया है. विभागीय मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. भीषण और उमस भरी गर्मी से लोगों का दिन का सुकून और रात की नींद हराम हो गई है. बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन