पन्ना।तीन मई तक चलने वाले लॉकडाउन का पवई नगर सहित आंचलिक क्षेत्रों में प्रशासन कड़ाई से पालन करा रहा है. 20 अप्रैल से कुछ सेवा शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील बरती जा रही थी, जिसका लोगों गलत फायदा उठा रहे थे. जिसको लेकर अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम के मार्गदर्शन में आस्था चढ़ार नायब तहसीलदार ने आज पवई नगर में भ्रमण कर सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया.
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने नायब तहसीलदार ने कसी कमर - corona virus havoc
लॉकडाउन का पन्ना के पवई में सख्ती से पालन कराने के किए नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दिए.
सबसे पहले उन्होंने नगर के छत्रसाल स्टेडियम जाकर वहां लगे सब्जी बाजार में दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दूर-दूर दुकानें लगाने को कहा, फिर वहां मौजूद लोगों को मास्क लगाकर ही सब्जी खरीदने-बेचने को कहा गया.
इसके बाद उन्होंने मिलौनीगंज से लेकर करही तिराहा और नगर के हृदय स्थल झंडा बाजार तक दल बल के साथ पैदल भ्रमण कर सभी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया. साथ ही निर्देश दिए कि जो भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.